लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को दिलाएं इंसाफ गौरव वल्लभ
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में रोहिणी आचार्य प्रकरण सामने आने के बाद भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने सोमवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना चाहिए।
भाजपा नेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी अपनी ही बेटी को बिहार में इंसाफ और अधिकार नहीं दिला पा रहे हैं, तो जनता कैसे माने कि आप लोग जनता की सहायता कर पाओगे? आप पहले अपनी बेटी को न्याय दिलाएं और कम से कम अब तो चुप्पी तोड़नी चाहिए। जनता को भी कुछ पता चलना चाहिए।
दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं, करोड़ों रुपए लिए, तब अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवाई।
उन्होंने ये भी कहा कि सभी शादीशुदा बेटी-बहन से मैं बोलूंगी कि अगर मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूलकर भी अपने भगवान रूपी पिता को न बचाएं। अपने भाई से बोलें कि वह अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।"
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से ईवीएम में धांधली कर एनडीए को जीतने के आरोप पर गौरव वल्लभ ने कहा कि ये लोग अगर दिल्ली विश्वविद्यालय में भी चुनाव हारते हैं तो भी कुछ न कुछ झूठा आरोप लगाने लगते हैं। खास बात तो ये है कि ये जो भी चुनाव हारते हैं उसमें हार की वजह इसी तरह बताते हैं। इससे पता चलता है कि आगे भी ये लोग चुनाव हारते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करते चले आ रहे हैं। इसकी वजह से ये लोग हर चुनाव हार रहे हैं। देश के युवाओं और महिलाओं ने वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को हमेशा के लिए नकार दिया है। इससे इन लोगों की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एसआईआर, ईवीएम और ईसीआई पर आरोप लगाकर अपनी नाकामी छुपाने का काम कर रहे हैं, लेकिन छुपने से कुछ नहीं होने वाला है। आप लोगों को अब स्वीकार करना होगा कि देश की जनता अब आपको स्वीकार करने वाली नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 9:13 PM IST












