राजद की समीक्षा बैठक पर जदयू का तंज, 'हिस्ट्रीशीटर' रमीज के चुनावी रणनीतिकार बनाने को लेकर करे समीक्षा

राजद की समीक्षा बैठक पर जदयू का तंज, हिस्ट्रीशीटर रमीज के चुनावी रणनीतिकार बनाने को लेकर करे समीक्षा
बिहार चुनाव में मिली हार के बाद महागठबंधन में शामिल मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में हार पर चर्चा हुई और सभी नव निर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राजद की इस समीक्षा बैठक को लेकर जोरदार तंज कसा है।

पटना, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में मिली हार के बाद महागठबंधन में शामिल मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में हार पर चर्चा हुई और सभी नव निर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राजद की इस समीक्षा बैठक को लेकर जोरदार तंज कसा है।

बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद समीक्षा आखिर किस बात की कर रहा है? उसे समीक्षा तो उस बात पर करनी चाहिए जिस बात का जिक्र बेटी रोहिणी आचार्य ने किया है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि रमीज खान सहयोगी है और चुनावी रणनीतिकार बना। उन्होंने कहा कि मीडिया से सूचना मिली कि वह यूपी के बलरामपुर और कौशाम्बी में 11 मामलों का आरोपी है। वह हिस्ट्रीशीटर है और वह आपका रणनीतिकार बना है। तेजस्वी की सोशल मीडिया टीम में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

उन्होंने आगे कहा, "राजद पर जब जंगलराज का आरोप लगता है तो वह बेचैन हो जाता है। तो क्या रमीज किसी मठ का महंत है? यह क्या है? गुंडा, अपराधी, मवाली, हिस्ट्रीशीटर और विभिन्न मामलों के आरोपी जब राजद के रणनीतिकार हैं तो किसका सहयोग लिया? उसके जवाब में जनता ने राजद को भी राजनीति के इतिहास के पन्नों में दफना दिया कि यह जंगलराज वाले हैं।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई। बैठक में यह माना गया कि पार्टी लोगों तक अपनी बातों को सही ढंग से नहीं पहुंचा पाई। बैठक से निकलने के बाद बाहर निकले राजद नेता संजीव कुमार ने कहा कि बैठक में तेजस्वी यादव को विधानमंडल दल का नेता चुना गया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि यह परिणाम होना नहीं था। बिना किसी गड़बड़ी के ऐसा परिणाम नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट जाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। बैठक में फिर से जुटने का और संगठन को फिर से मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला परिणाम है।

राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम में गड़बड़ी हुई है। बैठक में इसे लेकर समीक्षा की गई। लोकतंत्र व्यापार नहीं हो सकता है। किसी को ऐसा अंदाजा नहीं था कि पार्टी की हालत ऐसी होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story