विपक्षी दलों की पकड़ी गई चोरी, इसलिए कर रहे एसआईआर का विरोध रोहन गुप्ता

विपक्षी दलों की पकड़ी गई चोरी, इसलिए कर रहे एसआईआर का विरोध रोहन गुप्ता
देश के 12 राज्‍यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत हो गई है। इसका विपक्षी दल विरोध कर रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहन गुप्‍ता ने कहा कि विपक्षी दलों की वोट चोरी पकड़ी गई है, इसीलिए ये लोग विरोध कर रहे हैं।

अहमदाबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)। देश के 12 राज्‍यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत हो गई है। इसका विपक्षी दल विरोध कर रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहन गुप्‍ता ने कहा कि विपक्षी दलों की वोट चोरी पकड़ी गई है, इसीलिए ये लोग विरोध कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो राजनीतिक पार्टियां एसआईआर का विरोध कर रही हैं, वे ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि अब वोटर लिस्ट की गलतियों के कारण होने वाली उनकी 'वोट चोरी' संभव नहीं हो पा रही है।

रोहन गुप्ता ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टियां एसआईआर का विरोध कर रही हैं, शायद उन्हें समझ में आ गया है कि वोटर लिस्ट की गलतियों का फायदा उठाकर जो वोट चोरी हो रही थी, अब वह नहीं हो पा रही। इसीलिए बिहार में 65 लाख वोटों को हटाया गया, लेकिन एक भी पार्टी ने चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज नहीं कराई। कोई यह साबित नहीं कर पाया कि किसी सही नाम को हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं हुए, तब तक विपक्ष ने कोई सवाल नहीं उठाया, लेकिन विधानसभा चुनावों में हार मिलने के बाद विपक्षी दलों ने एसआईआर को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। रोहन गुप्‍ता ने कहा कि जब बुरी तरह हार गए तो कहते हैं कि एसआईआर के माध्यम से वोट चोरी हुई है, जबकि हकीकत यह है कि आपकी वोट चोरी पकड़ी गई है, न कि वोट चोरी की गई है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य पूरे देश में मतदाता सूची को पारदर्शी करना है। एसआईआर पूरे देश की मांग है। जिस राज्य में वोटर लिस्ट में जो भी गलतियां हैं, वे नहीं होनी चाहिए। चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है, जो सराहनीय है। चुनावी प्रक्रिया में त्रुटियां खतरनाक होती हैं, इसलिए सभी को मिलकर एसआईआर का स्वागत करना चाहिए।

रोहन गुप्ता ने विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि जितनी भी विपक्षी पार्टियां हैं, उनसे कहना चाहूंगा कि आप जितना इसका विरोध करेंगे, जनता उतनी ही आपके खिलाफ होती जाएगी। लोगों को आपकी हकीकत का पता चल चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story