पूरे देश लगातार कांग्रेस को नकार रहा अनुराग ठाकुर
गोवा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में महागठबंधन की हार पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश की जनता नाकार रही है। यह बात सबको पता चल गई है। इसमें कुछ नया नहीं है। देश की जनता ने कई बार राहुल गांधी को नकार दिया है। अब कांग्रेस की गारंटी पर किसी को विश्वास नहीं रह गया है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जब भी विपक्ष कोई चुनाव हार जाता है तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद न लेकर चुनाव आयोग पर डाल देता है और कभी एसआईआर, ईवीएम, वीवीपैड सहित अन्य चीजों पर थोप देता है, जबकि उनको भी सच्चाई पता रहती है कि देश की जनता उनके साथ नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां घुसपैठ करने वालों की सहायता करती हैं और उनके फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाकर चुनाव जीतने का प्रयास करती हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि इसके बारे में जनता को सब पता चल चुका है और इसी के चलते जनता ने उन्हें नकार दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर विपक्ष को एसआईआर या चुनाव आयोग के काम पर कोई प्रश्न खड़ा करना था, तो पहले कर सकते थे। इन लोगों को चुनाव आयोग ने बार-बार मौका दिया था, लेकिन उस समय इन लोगों ने कुछ नहीं बोला था और चुनाव हारने के बाद बोलने लगते हैं।
बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए पर विश्वास जताया है और उनको मौका दिया है, लेकिन विपक्ष के लोग इसे नकार रहे हैं और बिहार की जनता का अपमान करने में लगे हैं, इसीलिए जनता आने वाले समय में इनको फिर से जवाब देने के लिए तैयार रहेगी।
दुनिया भारत के निर्वाचन आयोग के काम को सराहती है कि इतना बड़ा चुनाव बिना किसी परेशानी के पूरा करा लिया जाता है, लेकिन ये लोग चुनाव आयोग की ही बुराई करने में लगे रहते हैं। मेरा मानना है कि विपक्ष को जनता को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 11:23 PM IST












