कोयंबटूर में भाषण रोककर पीएम मोदी ने की बच्चियों की तारीफ, तालियों से गूंजा पंडाल

कोयंबटूर में भाषण रोककर पीएम मोदी ने की बच्चियों की तारीफ, तालियों से गूंजा पंडाल
कोयंबटूर में एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपना भाषण रोककर दो स्कूली छात्राओं की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। दोनों छात्राएं भीड़ में एक बैनर लेकर बैठी हुई थीं। जब पीएम मोदी की उन पर नजर पड़ी तो भाषण रोककर उन्होंने उनकी चर्चा की।

कोयंबटूर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। कोयंबटूर में एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपना भाषण रोककर दो स्कूली छात्राओं की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। दोनों छात्राएं भीड़ में एक बैनर लेकर बैठी हुई थीं। जब पीएम मोदी की उन पर नजर पड़ी तो भाषण रोककर उन्होंने उनकी चर्चा की।

श्रींगा और मिथरा नाम की दोनों छात्राएं देश की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए हाथ से लिखा बैनर लेकर पहुंची थीं। उस पर लिखा था, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी। आपकी दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद।”

अपने संबोधन के दौरान जब प्रधानमंत्री की नजर बैनर पर पड़ी तो उन्होंने उसे मंच पर लाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने लड़कियों से बैनर लेकर मंच तक पहुंचा दिया।

इसके बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों स्कूली छात्राओं की ओर हाथ उठाया और कहा कि वे काफी देर से बैनर उठाए हुए हैं और उनके हाथ थक गए होंगे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बैनर लाने का निर्देश दिया।

इसके बाद जैसे ही उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद हुआ, लड़कियां मुस्कुरा पड़ीं। वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम के बाद लड़कियों ने मीडिया से भी बातचीत की। कक्षा 8 की छात्रा श्रींगा ने कहा, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी। मैं इस भविष्य के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

वहीं, मिथरा का कहना था कि उन्होंने संदेश लिखने में मदद की थी। दोनों ने मिलकर बैनर तैयार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि जब तक वे मतदान करने के योग्य होंगी, तब तक भाजपा का चुनाव चिन्ह, कमल, तमिलनाडु में खिल जाएगा।

बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story