आने वाले समय में बची कांग्रेस भी नहीं दिखेगी मोहसिन रजा
लखनऊ, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। गुरुवार को पटना में शपथ ग्रहण होने वाला है। इसे लेकर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा है कि बिहार में बनने वाली सरकार इतिहास रचने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और नीतीश कुमार की अगुवाई में वहां सरकार काम करेगी। बिहार के लोगों ने एनडीए, पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जिस तरह से भरोसा जताया है, उसी भरोसे को ध्यान में रखकर सरकार लोगों के लिए योजनाएं बनाएगी।
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है, यह दर्शाता है कि देश की सरकार भी पीएम मोदी के हाथों में ही लंबे समय तक चलने वाली है।
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी को महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस के इमरान मसूद द्वारा 'भटका हुआ युवा' बताए जाने पर मोहसिन रजा ने कहा कि ये लोग खुद भी भटके हुए हैं, चाहे वह कांग्रेस हो या महबूबा मुफ्ती। इमरान मसूद संवैधानिक पद पर हैं और एक जिम्मेदार नेता हैं। इसके बाद भी उन्होंने यह बयान दिया है। देशविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस के ही नेता दिखाई देते हैं।
सिमी का उदाहरण देते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि इसे कांग्रेस की सरकार के दौरान बनाया गया था। इसे आतंकी संगठन घोषित किया गया था। इसके पदाधिकारी आज भी मौजूद हैं। जो लोग शिक्षा से जुड़े थे, उन्होंने ही इसे बनाया था। यही लोग अगर भटके हुए कहे जाएंगे तो बड़ी मुश्किल होगी। इन्हें ही भटका हुआ महबूबा मुफ्ती और इमरान मसूद बता रहे हैं। इनका चाल और चरित्र देश देख चुका है और इसलिए कांग्रेस को मुक्त कर दिया है। आने वाले समय में बची कांग्रेस भी नहीं दिखेगी।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पहले है। जब मैं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री था, तब हमें 8 से 9 हजार मदरसे गैरकानूनी मिले थे और उन्हें खत्म किया था। जब डॉक्टर और इंजीनियर इस तरह के कामों में लिप्त हो रहे हैं, तो बचता ही क्या है? बहुत लोग कहते हैं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो आतंकियों पर चल रहे मुकदमे वापस ले लेंगे। कांग्रेस तीन बजे आतंकी को बचाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय को परेशान करती है। अदालत जिन आतंकियों को फांसी दे रही होती है, उन्हें बचाने का काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी करती है। ऐसे लोगों को माफी नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम ऐसी शिक्षा बच्चों को देना चाहते हैं कि वे ऑफिस में काम करते हुए मिलें, न कि लाल किला या विधानसभा के बाहर गाड़ी में बैठे हुए। हम ऐसी सुरक्षा व्यवस्था देना चाहते हैं कि किसी को खतरा महसूस न हो। राहुल गांधी को 272 पूर्व अधिकारियों, जजों आदि द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 10:53 PM IST












