'ग्लोबल मेयर्स डायलॉग नानचिंग' उद्घाटित
बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। 'ग्लोबल मेयर्स डायलॉग नानचिंग' 19 नवंबर को चीन के च्यांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग में उद्घाटित हुआ। ब्रुनेई, मिस्र, जर्मनी, इटली और चीन समेत 10 देशों के मेयरों और प्रतिनिधियों ने इस गतिविधि में हिस्सा लिया, शहरी शासन में अपने अनुभव शेयर किए, शहरी विकास में भविष्य के रुझान पर चर्चा की, और दुनिया भर में वॉटरफ्रंट शहरों के सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी बुद्धिमत्ता का योगदान दिया।
इस गतिविधि की थीम 'यांग्त्ज़ी नदी में ज्वार बढ़ रहा है, सभ्यताएं एक साथ शुरू होती हैं' थी, जिसमें सिलसिलेवार यात्राओं और संवाद के जरिए वॉटरफ्रंट शहर के निर्माण में नानचिंग के प्रैक्टिकल अनुभव को दिखाया गया, और दुनिया भर के वॉटरफ्रंट शहरों के लिए विकास की चुनौतियों का सामना करने और सतत विकास पाने में चीनी समाधान दिए गए।
गतिविधि के दौरान, उपस्थित लोगों को स्कूल फुटबॉल ट्रेनिंग देखने, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों की यात्रा करने और नदी किनारे के खूबसूरत इलाकों में घूमने जैसी गतिविधियों के जरिए पारिस्थितिकी संरक्षण, शहरी नवीनीकरण, सांस्कृतिक विरासत को बचाने और आधुनिकीकरण के विकास में नानचिंग के रास्ते की कई तरह की समझ मिलेगी।
'ग्लोबल मेयर्स डायलॉग' चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा गाइड किया जाता है और वैश्विक आदान-प्रदान व सहयोग के लिए एक ज़रूरी मंच है, जिसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय आपसी विश्वास को बढ़ाना, आपसी सीख को गहरा करना और ग्लोबल सहयोग को मजबूत करना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 6:10 PM IST












