‘मुझे जो लक्ष्य दिया, वो पूरा हुआ,’ नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर बोले दिलीप जायसवाल
पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में गुरुवार को प्रदेश भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी, उसे पूरा किया और अब पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया है और मैं मंत्री बना हूं। उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बताया।
दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी और हमारे एनडीए नेताओं की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी मंत्री था और इस बीच पार्टी ने मुझे एक बार फिर सरकार बनाने का लक्ष्य दिया था और अब जब लक्ष्य पूरा हो गया है तो मैं फिर से मंत्री हूं। विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करना हमारी चुनौती है, जिसे हम पूरा करेंगे।
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के विकास के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।
डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संजय निषाद ने कहा कि यहां के लोगों को, यहां के नेताओं को और गठबंधन के साथियों को बधाई।
रामकृपाल यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं और वह बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जमा खान ने कहा कि मैं अपने नेता और एनडीए सरकार को बिहार में कई ऐतिहासिक काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं, जिनकी लोग तारीफ करते हैं।
गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं नई सरकार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह डबल इंजन वाली सरकार पूरे देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बिहार का विकास तेजी से हुआ है और आगे भी लगातार आगे बढ़ेगा। यहां महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे, और किसानों, युवाओं और आम जनता के लिए योजनाएं तेजी से आगे बढ़ेंगी। हाईवे, एयरपोर्ट और रेल सेवाओं जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी तेजी से आगे बढ़ेंगे।
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों ने जो भरोसा दिखाया है, बिहार के विकास के लिए हमारी कोशिश भी उतनी ही तेजी से होगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज बिहार के लिए अहम दिन है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बन गई है और मंत्रियों ने शपथ ले ली है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हम उम्मीद करते हैं कि बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 6:38 PM IST












