'लैला' ने हिस्ट्रीशीटर 'मजनू' के साथ मिलकर शौहर की हत्या की रची साजिश, पकड़े गए तीन शूटर

लैला ने हिस्ट्रीशीटर मजनू के साथ मिलकर शौहर की हत्या की रची साजिश, पकड़े गए तीन शूटर
जमशेदपुर में एक महिला ने हिस्ट्रीशीटर प्रेमी के साथ मिलकर अपने शौहर की हत्या के लिए शूटर लगवाए थे। शूटर साजिश को अंजाम दे पाते, उसके पहले शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी महिला हिना फिलहाल फरार है।

जमशेदपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर में एक महिला ने हिस्ट्रीशीटर प्रेमी के साथ मिलकर अपने शौहर की हत्या के लिए शूटर लगवाए थे। शूटर साजिश को अंजाम दे पाते, उसके पहले शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी महिला हिना फिलहाल फरार है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जावेद नामक युवक ने बेगम हिना के अवैध संबंधों पर आपत्ति जताई थी और उसके कथित प्रेमी से दूरी बनाने की नसीहत दी थी। इसे लेकर दंपती के बीच विवाद होता रहता था। पुलिस जांच में सामने आया कि हिना ने शौहर से छुटकारा पाने के लिए जेल में बंद अपने हिस्ट्रीशीटर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि खासमहल के मुरूम मैदान में कुछ अपराधी जावेद की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिट्टू (22), मो. शाहबाज उर्फ भोंदु (19), और राहुल कुमार (26) को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

तलाशी के दौरान मो. शाहबाज के पास से एक सिल्वर कलर की पिस्तौल और मैगजीन और बिट्टू से एक ब्लैक कलर की पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने परसुडीह थाना में मामला किया है। गिरफ्तार सभी तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मो. शाहबाज उर्फ भोंदु का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में फायरिंग व मारपीट से जुड़े कई मामलों में नामजद है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों के साथ-साथ मुख्य आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2025 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story