सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया सीएम विष्णुदेव साय

सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया  सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में नेशनल यूनिटी मार्च 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है।

रायपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में नेशनल यूनिटी मार्च 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है।

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से आजादी के बाद 562 से ज्‍यादा रियासतों को एक देश में मिलाया, इसीलिए हम 31 अक्टूबर को उनकी जयंती को नेशनल यूनिटी डे के तौर पर मनाते हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के जी-20 में शामिल होने पर कहा कि प्रधानमंत्री देश के गौरव और सिरमौर हैं। वह जहां भी जाएंगे भारत का झंडा बुलंद करेंगे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी पर कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। इसी के तहत जहां से शिकायतें आ रही हैं, एजेंसियां जांच करने के बाद सख्‍ती से कार्रवाई कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट में लिखा, "लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष और देश के एकीकरण के महान शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी हम सबको राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नागपुर से शुरू होने वाली ‘यूनिटी मार्च’ में शामिल होने प्रदेश के युवा रविवार को रवाना हुए। रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इन उत्साही युवाओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा कि यह अभियान युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्य-भाव और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को और मजबूत करेगा। इसके अलावा, सीएम ने 'एक्‍स' पोस्‍ट में लिखा, "युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन एवं सेवा भावना का संचार कर रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्थापना दिवस की सभी कैडेट्स को हार्दिक शुभकामनाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story