- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- कार डिवाइडर से टकरा हुई चकनाचूर -...
Dharashiv News: कार डिवाइडर से टकरा हुई चकनाचूर - 12 लोग घायल, चार श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर

- धाराशिव के अणदूर में भीषण दुर्घटना
- तीन लोगों की हालत चिंताजनक
- गाड़ी चकनाचूर, 12 लोग घायल हुए
Dharashiv News (नलदुर्ग). सोलापुर से हैदराबाद की ओर दर्शन के लिए 16 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही क्रूजर गाड़ी सोलापुर-हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग-65 पर डिवाइडर से टकरा कर बगल में खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। दुर्घटनास्थल पर जोर का धमाका हुआ। हादसे में साक्षी बड़े, सोनाली कदम, पूजा शिंदे समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। यह घटना तुलजापुर तहसील के अणदूर के चिवरी पाटी पर शनिवार सुबह 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना टायर फटने से हुई है। सोलापुर से हैदराबाद की ओर क्रूजर गाड़ी (एमएच 24, वी 4948) से 16 श्रद्धालु जा रहे थे। इनमें पुरुष, महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल थे। हादसे में गाड़ी चालक की पत्नी सहित 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 12 घायलों का उपचार शुरू है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लोग सड़क से 30 से 40 फीट दूर जा गिरे। गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
घायलों में ये हैं शामिल
घायलों में आकाश कदम, हरिकृष्ण शिंदे, माऊली कदम, अंजलि आमराले, ओमकार शिंदे, रुद्र शिंदे, कुणाल शिंदे, श्लोक शिंदे, बालाजी शिंदे, शिवांश कदम, कार्तिक आमराले व एक अन्य (सभी उले, जिला सोलापुर/पुणे) शामिल हैं।
तीन लोगों की हालत चिंताजनक
खबर मिलने पर स्थानीय नागरिकों ने पलटी क्रूजर को सीधा किया और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से नलदुर्ग स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए सोलापुर भेजा गया। सभी यात्री सोलापुर जिले के उले या पुणे के रहने वाले हैं और वे सोलापुर से उमरगा की दिशा में जा रहे थे।
Created On :   23 Nov 2025 6:55 PM IST













