- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- कलंब तहसील में भारी बारिश से घरों...
Dharashiv News: कलंब तहसील में भारी बारिश से घरों को नुकसान, पडोली गांव में बाढ़ के पानी में बहा किसान

- कलंब तहसील में भारी बारिश से परेशानी
- फसलों और घरों को हुआ नुकसान
- पडोली गांव में बाढ़ के पानी में बह गया किसान
Dharashiv News. जिले की कलंब तहसील में रविवार सुबह हुई भारी बारिश से कई गाँवों में तबाही मच गई। खुर्द देवलाली, वाठवाड़ा, पडोली, धोराला, उमरा और कोल्हेगांव में फसलों और घरों को व्यापक नुकसान हुआ है। बारिश के कारण पडोली (ना) निवासी जोशी काका की मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए मुरुड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि “सरकार द्वारा घोषित राहत राशि अपर्याप्त है, जबकि वास्तविक नुकसान बहुत अधिक हुआ है।” बारिश से सोयाबीन की फसल पर भारी असर पड़ा है, और किसानों को आगे और नुकसान की आशंका है।
पडोली गांव में बाढ़ के पानी में बह गया किसान
कलंब तहसील में रविवार आधी रात से जारी भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। इसी दौरान पडोली निवासी विजयकुमार सत्यनारायण जोशी (43) की निपानी–पडोली नाले में बह जाने से मौत हो गई। सुबह करीब 6 बजे वे अपने खेत से दूध और चारा लेकर लौट रहे थे। तभी अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में वे बह गए। शव को मुरुड के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पडोली गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है।
Created On :   5 Oct 2025 8:13 PM IST