- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- भव्य प्रतिमा की आरती के साथ गणेश...
Tuljapur News: भव्य प्रतिमा की आरती के साथ गणेश विसर्जन जुलूस उत्साहपूर्वक हुए शुरू

- सार्वजनिक मंडलों के जुलूस पांचवें दिन से शुरू हो जाते हैं।
- अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर गणेश विसर्जन जुलूस
Tuljapur News. तीर्थस्थल तुलजापुर में अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर गणेश विसर्जन जुलूस बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुए। भगवान गणेश का विसर्जन शनिवार (6 सितंबर) को किया जाएगा। जुलूस की शुरुआत श्री तुलजाभवानी मंदिर के महाद्वार परिसर से रणसम्राट गणेशोत्सव मंडल की भव्य प्रतिमा की आरती के साथ हुई। गणेश भक्तों ने “पाखरा पाखरा आजाद केले तुला” गीत पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया। बच्चों की लेजिम और नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और गुलाल की जगह रंगीन कागजों की बारिश की गई।
सार्वजनिक मंडलों के जुलूस पांचवें दिन से शुरू हो जाते हैं।
परंपरा के अनुसार, तुलजापुर में सार्वजनिक मंडलों के जुलूस पांचवें दिन से शुरू हो जाते हैं। मूर्तियों का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को ही किया जाता है। इसके लिए प्रशासन ने तडवाला तालाब की खदान और पाचुंदा तालाब में विशेष व्यवस्था की है।
Created On :   5 Sept 2025 7:36 PM IST