- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा,...
Dharashiv News: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, कार्रवाई में 10 लाख तक का माल किया गया जब्त

- शेष टीम गठित कर छापा मारा गया
- जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा पड़ा
Dharashiv News. जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा पड़ा है। पुलिस अधीक्षक शफकत आमना को गुप्त सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-52 पर भवानी चौक से अहिल्यादेवी होलकर चौक की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ग़ाज़ी होटल के पास टीन शेड में कुछ लोग "तिरट-मटका" नामक जुआ खेल रहे हैं। इस पर विशेष टीम गठित कर छापा मारा गया। मौके पर सर्फराज मकसूद कुरैशी, जुबेर जमील शेख, श्रीकांत बाबासाहेब शिंदे, पाशा कमाल पटेल, अजमतुल्ला जब्बार शेख, अमोल प्रकाश देढे, अमीर करीम सैयद, सागर मारुति भांडवले, आबेद अब्दुल करीम शेख और रविंद्र मैंदाड सहित कई लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
टीम ने आरोपियों के पास से नकद, मोबाइल फोन, वाहन और जुए का सामान जब्त किया। कुल 10 लाख 58 हज़ार 185 रुपये का माल जब्त हुआ। आरोपियों पर महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शफकत आमना के मार्गदर्शन में एएसआई हिंगोले, हवलदार तांबे, शेख, लोखंडे, भोजगुडे तथा क्यूआरटी टीम द्वारा की गई।
Created On :   20 Aug 2025 8:26 PM IST