Delhi News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 6 भंडारण परियोजनाओं को मिली मंजूरी

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 6 भंडारण परियोजनाओं को मिली मंजूरी
  • 21,027 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता सृजित हुई
  • 36.75 लाख रुपए की सब्सिडी जारी

Delhi News केंद्र सरकार ने बताया कि कृषि विपणन इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) के तहत महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 6 भंडारण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिससे 21,027 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता सृजित हुई और कुल 36.75 लाख रुपए की सब्सिडी जारी की गई।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। शिवसेना (उद्धव) सांसद अरविंद सावंत और ओमप्रकाश निंबालकर के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के तहत 30 जून 2025 तक 18.40 करोड़ रुपए की ऋण राशि के साथ 20 गोदाम परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। एआईएफ और एएमआई जैसी योजनाओं के तहत किए गए प्रयासों से वैज्ञानिक भंडारण की वृद्धि में काफी सुधार हुआ है, जिससे संभावित फसल क्षति का जोखिम कम हो रहा है और बाजार के प्रति तैयारी में सुधार हो रहा है।

ठाकुर ने बताया कि सरकार एएमआई का कार्यान्वयन कर रही है, जो एकीकृत कृषि विपणन योजना (आईएसएएम) की उप-योजना है। इसके अंतर्गत राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उपज की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए गोदामों/वेयरहाउसों के निर्माण हेतु सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सरकार पात्र लाभार्थी की श्रेणी के आधार पर परियोजना की पूंजीगत लागत पर 25 प्रतिशत और 33.33 प्रतिशत की दर से सब्सिडी प्रदान करती है।


Created On :   19 Aug 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story