Delhi News: केंद्र ने दी धार्मिक पर्यटन के नाम पर ऑनलाइन ठगी से बचने की सलाह

- साइबर अपराध के मामलों में हाल के दिनों में खासा बढ़ोत्तरी
- विज्ञापनों के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी
Delhi News साइबर अपराध के मामलों में हाल के दिनों में खासा बढ़ोत्तरी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय अंतर्गत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने आम जनता को धार्मिक संस्थाओं और पर्यटन सेवाओं के नाम पर किए जा रहे ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सावधान रहने की सलाह दी है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने शनिवार को एक बयान जारी कर लोगों को खासतौर पर ऐसे मामलों को लेकर सचेत किया है, जिनमें देश में धार्मिक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह धोखाधड़ी नकली वेबसाइटों, भ्रामक सोशल मीडिया पेज, फेसबुक पोस्ट और गूगल जैसे सर्च इंजनों पर विज्ञापनों के माध्यम से की जा रही हैं। इन घोटालों से जुड़े लोग नकली वेबसाइटें, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप खाते बनाकर केदारनाथ, चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग, हॉलीडे पैकेज और धार्मिक यात्राओं की पेशकश कर आम जनता को ठगने का काम करते हैं।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने लोगों को इस बारे में सचेत करते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि कोई भी भुगतान करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की हमेशा जांच की जानी चाहिए। साथ ही गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापन करने को भी कहा गया है। केन्द्र ने कहा है कि ऐसी वेबसाइटों की शिकायत तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर या किसी धोखाधड़ी के मामले में 1930 पर कॉल की जानी चाहिए।
Created On :   19 April 2025 6:53 PM IST