टिप्पणी पर विवाद जारी: 'PM मोदी देश से माफी मांगें', विजय शाह ने की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी, तो BJP पर बरसे संजय सिंह

PM मोदी देश से माफी मांगें, विजय शाह ने की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी, तो BJP पर बरसे संजय सिंह
  • विजय शाह पर भी भड़के AAP नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गुरुवार (15 मई) को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। वह भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर भी खूब बरसे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता ने कहा कि भाजपा इस देश को जोड़ना नहीं बल्कि तोड़ना चाहती है। इसी के साथ संजय सिंह ने मांग रखी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस चीज के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़े -सेना के प्रति अभिसेना के प्रति अभिनंदन यात्रा निकालने जा रही टीएमसी, बीजेपी नेता ने किया फैसले का स्वागत बंगाल में अभिनंदन यात्रा निकालने जा रही टीएमसी, बीजेपी नेता ने किया फैसले का स्वागत

सिंह ने भाजपा को घेरा

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किया सेना का अपमान। BJP कभी भी देश को जोड़ना नहीं चाहती है। यह केवल देश को तोड़ना चाहते हैं। इनके मंत्री विजय शाह ने भारतीय फौज की एक वीर महिला जवान सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान आतंकवादियों की बहन कहा है। हमारी वीर बेटी को आतंकवादी की बहन कहने के बाद भी BJP और नरेंद्र मोदी चुप बैठे हैं। विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करके गिरफ्तार किया जाये और PM मोदी देश से माफी मांगें।

'भारतीय सशस्त्र बलों के साथ AAP'

संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है और देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए दुश्मन देशों पर की गई कार्रवाई में हम मजबूती से सेना के साथ खड़े हैं।

शाह की विवादित टिप्पणी

मध्यप्रदेश के महू में एक रैली को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "जिन लोगो ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमनें उन्हीं कटे फटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवा दी।" इसके बाद विजय शाह ने कहा था, "उन्होंने (आतंकियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतार-उतार कर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा। मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, अब तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

Created On :   15 May 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story