Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश, जलभराव से डूबी सड़कें, 3 बच्चों सहित 4 की मौत, अलर्ट जारी, यातायात प्रभावित

राजधानी दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश, जलभराव से डूबी सड़कें, 3 बच्चों सहित 4 की मौत, अलर्ट जारी, यातायात प्रभावित
  • दिल्ली में भारी बारिश
  • आंधी के चलते गिरे पेड़
  • फ्लाइट्स प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मौसम ने अचानक से करवट लिया है। राज्य में शुक्रवार (2 मई) सुबह से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि घर की छत ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। आंधी के चलते पेड़ भी गिरे हैं। कई इलाकों में सड़कें पानी से लबा-लब भरी हुई हैं, सड़कों का तो नामो-निशान ही मिट गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेज बारिश हो रही है। राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यातायात में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोग जलभराव से परेशान

सड़कों पर इतना पानी भरा हुआ है कि गाड़ियों के टायर पूरी तरह से डूब गए हैं।

रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 2 घंटों तक राष्ट्रीय राजधानी में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की आशंका है। ऐसे समय में आप अपना और अपने परिवार का खास ध्यान रखें। सलाह है कि जब तक बहुत जरूरी काम न हो घर से बाहर न जाएं।

फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश के चलते यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हो गया है। लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि यात्री अपने संबंधित एयरलाइन के साथ संपर्क करें और फ्लाइट से जुड़ी जानकारी हासिल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज बारिश के चलते उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़े -एमपी के मौसम में दिखा बदलाव, कहीं गरज-चमक के साथ बारिश, तो कहीं पर तीखी धूप ने लोगों को किया है परेशान, जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल

Created On :   2 May 2025 8:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story