मौसम अपडेट: देश के अलग-अलग हिस्सों में मोंथा का कहर जारी, यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोंथा तूफान का कहर अभी पूरी तरह से नहीं थमा है। इसका असर यूपी, बिहार से लेकर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बीते दो तीन दिनों से धूप नहीं खिली है। पूरे दिन धुंध देखने को मिलती है। वहीं, हल्की सर्दी भी लोगों को महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। एक तरफ प्रदूषण है तो दूसरी तरफ सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग की तरफ से कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली में अगले महीने से ठंड की शुरुआत अच्छे से हो सकती है।
 यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस पर अशोक पंडित बोले, अगर सरदार पटेल बनते पहले पीएम तो दुश्मन अस्तित्व में न होते
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस पर अशोक पंडित बोले, अगर सरदार पटेल बनते पहले पीएम तो दुश्मन अस्तित्व में न होते
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में मोंथा का असर देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूपी में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, उन्नाव के साथ-सात कई अन्य जगहों पर भी भारी बारिश का दौर देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने को भी कहा है। भारी बारिश के चलते दिन का औसत तापमान सामान्य से काफी ज्यादा कम दर्ज किया गया है। आने वाले दो-चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
 यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस पर अशोक पंडित बोले, अगर सरदार पटेल बनते पहले पीएम तो दुश्मन अस्तित्व में न होते
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस पर अशोक पंडित बोले, अगर सरदार पटेल बनते पहले पीएम तो दुश्मन अस्तित्व में न होते
बिहार में हो रही बारिश
बिहार में भी मोंथा तूफान का असर देखने को मिला है। आने वाले एक दो दिनों में बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है लेकिन बारिश के चलते हवाएं ठंडी हो जाएंगी, जिससे लोगों ोमें ठिठुरन बढ़ सकती है।
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहने वाला है मौसम?
पहाड़ी इलाकों के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
Created On :   31 Oct 2025 11:37 AM IST













