Delhi News: दिल्ली में आयोजित विशेष प्रदर्शनी में अकोला के वैभव सांगले की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र
Delhi News जन्मजात बहरेपन को अदम्य इच्छाशक्ति से मात देकर रंगों और कूची (ब्रश) के जरिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फलक पर महाराष्ट्र का नाम रोशन करने वाले अकोला के वैभव तानाजी सांगले राष्ट्रीय राजधानी में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। चित्रकार सांगले यहां जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में आयोजित 'विशेष प्रदर्शनी: धागों का सफ़र' में भाग ले रहे हैं, जहां उनकी बनाई पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में वैभव सांगले के चित्रों के माध्यम से सृजित 'कला का भावपूर्ण प्रदर्शन' कई कला प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
यह भी पढ़े -'टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए अच्छी पिचों पर खेलना जरूरी', दिल्ली की पिच से नाखुश गौतम गंभीर
भारतीय पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी में देश भर के 75 बुनकर, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और सहकारी समितियाँ भाग ले रही हैं। 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के कलाकार अपने-अपने क्षेत्रों के पारंपरिक वस्त्र और मूर्तियाँ प्रदर्शित कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में वैभव तानाजी सांगले के स्टॉल को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उनके चित्रों, प्रकृति चित्रों, ग्रामीण जीवन और वारली चित्रों में व्याप्त 'प्रवाहपूर्ण और भावपूर्ण अभिव्यक्ति' कलाकृतियों की मुख्य विशेषताएं हैं।
वैभव सांगले को वर्ष 2023 के 'राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। उन्हें 3 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह भी पढ़े -भारत बनाम वेस्टइंडीज टीम इंडिया ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप, दिग्गजों ने खिलाड़ियों को सराहा
Created On :   14 Oct 2025 4:59 PM IST