Delhi News: महाराष्ट्र सदन में गणेश उत्सव , किले के रूप में बने पंडाल में होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना

  • गणेश उत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा मिलने से भारी उत्साह
  • 27 अगस्त से 6 सितंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

Delhi News राष्ट्रीय राजधानी स्थित महाराष्ट्र सदन में बुधवार से गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष गणेश उत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा मिलने से इसका उत्साह दोगुना हो गया है। गणेश उत्सव के अवसर पर 27 अगस्त से 6 सितंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

कॉपरनिकस मार्ग स्थित महाराष्ट्र सदन में सुबह 11:30 बजे गणपति बप्पा का विधिवत स्वागत किया जाएगा। इस वर्ष राज्य के किलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है। इसी आधार पर, किले के स्वरूप की स्थापना की गई है और यहीं पर श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

गणेशोत्सव और हस्तशिल्प मेला : 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में नासिक, बीड और पालघर के स्वयं सहायता समूह खादी, बाटिक, बंधनी, वारली पेंटिंग, चमड़े के उत्पाद, आभूषण और पारंपरिक खाद्य पदार्थ प्रदर्शित करेंगे। सुजाता जाधव और धनश्री द्वारा बनाए गए कोंकणी उकाड़ी मोदक और बटाटा वड़े लाइव किचन में विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। अमृतवाला महिला समूह, सावित्रीबाई फुले समूह, विराज खादी एंटरप्राइज, वारली आर्ट ग्रुप, रंजना जाधव, यास्मीन शेख और जयप्रकाश सी. हनवंते द्वारा बनाए गए खादी उत्पाद यहां आकर्षण का केंद्र होंगे।


Created On :   26 Aug 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story