राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

- आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी लाना
- द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II)
- राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं - द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II), राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा मे समय की बचत। पीएम मोदी थोड़ी देर में रोहिणी सेक्टर 37 में आयोजन स्थल पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात कर प्रोजेक्ट से जुड़े उनके अनुभव के बारे में जाना। पीएम मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ,दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 17 अगस्त को दिल्ली में 2 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे। इनमें गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं। इन दोनों सड़क परियोजनाओं से हरियाणा और दिल्ली एनसीआर एरिया को ट्रैफिक जाम से मुक्ति और कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बीते दिन शनिवार को कहा था कि अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे है, जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है। यह करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को इससे लाभ होगा।
7 हजार 716 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित UER-2 दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यहीं नहीं, 17 किलोमीटर का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा।
Created On :   17 Aug 2025 12:47 PM IST