- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- सरकार झूठ बोल रही है, विशेषाधिकार...
Dharashiv News: सरकार झूठ बोल रही है, विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई हो – सांसद ओमराजे निंबालकर

- लोकप्रतिनिधियों को गलत उत्तर देने पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई हो
- सांसद ओमराजे निंबालकर की मांग
Dharashiv News. एक ओर राज्य सरकार कहती है कि सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा है, दूसरी ओर केंद्र सरकार के मंत्री कहते हैं कि कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ। ऐसी में लोकप्रतिनिधियों को गलत उत्तर देने पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ओमप्रकाश राजेनिंबालकर ने संसद में यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन राज्य और केंद्र दोनों ने किसानों को केवल आश्वासन ही दिए।
यह भी पढ़े -चंद्रपुर में जंगली जानवरों के हमले से 7 माह में 25 की मौत, धाराशिव गुफाओं के आसपास पर्यटन विकास का प्रस्ताव नहींं
लोकसभा में पूछे गए तारांकित प्रश्नों से स्पष्ट हुआ कि राज्य सरकार ने 75.42 लाख हेक्टेयर फसल नुकसान और 224 मृतकों की जानकारी दी, फिर भी केंद्र को कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा गया। सांसद ने कहा कि किसानों को पर्याप्त सहायता देने के लिए तुरंत निर्णय होना चाहिए।
Created On :   4 Dec 2025 6:49 PM IST












