- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, दो...
Omerga News: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए

- भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
- दो गंभीर रूप से घायल हो गए
Omerga News. तहसील के दालिंब गांव के पास मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की भोर में केए-38 एम-9946 नंबर की कार सोलापुर से हैदराबाद की ओर जा रही थी, जबकि एमएच-14 ईपी-0732 नंबर की कार विपरीत दिशा से आ रही थी। दालिंब गाँव के पास मोड़ पर दिशासूचक न होने के कारण एक कार डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में इनके नाम हैं..
- रतिकांत मारुति बसगौंडा (30)
- शिवकुमार चितानंद वग्गे (26)
- संतोष बजरंग बसगौंडा (20)
- सदानंद मारुति बसगौंडा (19)
सभी निवासी खाशामपूर, जिला बीदर (कर्नाटक) बताए गए हैं। गंभीर घायल दिगंबर जगन्नाथ संगोलघी (31) को प्राथमिक उपचार के बाद उमरगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मारुति कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़े -तीर्थक्षेत्र तुलजाई नगरी में भेंडोली उत्सव संपन्न, दशावतार मठ से जुड़ी परंपरा बादस्तूर जारी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मुंबई–हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग का काम वर्षों से अधूरा है, जिसके कारण दुर्घटनाएँ लगातार हो रही हैं। हादसे से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। प्रकरण की जांच मुरुम पुलिस कर रही है।
Created On :   22 Oct 2025 5:31 PM IST