Dharashiv News.: बाइक और इनोवा की टक्कर, महिला की दर्दनाक हुई मौत, बेटे की हालत बेहद गंभीर

बाइक और इनोवा की टक्कर, महिला की दर्दनाक हुई मौत, बेटे की हालत बेहद गंभीर
  • लातूर–उमरगा रोड पर नारंगवाड़ी पाटी के पास
  • बेटे की हालत बेहद गंभीर

Omerga News. लातूर–उमरगा रोड पर नारंगवाड़ी पाटी के पास बाइक और कार की टक्कर में सावलसूर निवासी एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा 3 दिसंबर को दोपहर लगभग 3:30 बजे हुआ।

सावलसूर से नारंगवाड़ी की ओर जा रही मोटरसाइकिल (क्रमांक MH-25 J-5220) को पीछे से आ रही इनोवा (क्रमांक MH-12 XX-3713) ने जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में भीमाबाई गणपती बिराजदार (62) और प्रेमनाथ गणपती बिराजदार (45) गंभीर रूप से घायल हुए।

घटना के बाद नाणीज धाम की जगदगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान की एम्बुलेंस तुरंत पहुंची और घायलों को उमरगा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच में डॉक्टरों ने भीमाबाई को मृत घोषित किया। प्रेमनाथ बिराजदार का इलाज जारी है। एम्बुलेंस चालक शेषेराव लवटे ने यह जानकारी दी।

Created On :   4 Dec 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story