- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- उस्मानाबाद
- /
- 2 दिसंबर को नगर परिषद चुनाव को लेकर...
Dharashiv News: 2 दिसंबर को नगर परिषद चुनाव को लेकर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित

- अवकाश सभी कार्यालयों पर लागू
- मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्णय
Dharashiv News. जिले की आठ नगर परिषदों के चुनाव के लिए 2 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान के मद्देनज़र राज्य सरकार ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिले की भूम, कलंब, मुरूम, नलदुर्ग, तुलजापूर, धाराशिव, परांडा और उमरगा नगर परिषदों के लिए मतदान प्रक्रिया 2 दिसंबर को संपन्न होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रालय के सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह जानकारी अपने प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सभी सरकारी एवं अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों तथा संबंधित संस्थाओं तक पहुंचाएं।
अवकाश सभी कार्यालयों पर लागू
मतदान क्षेत्र में कार्यरत सरकारी व अर्ध-सरकारी कर्मचारी, भले ही वे इस क्षेत्र के बाहर नियुक्त हों, इस सार्वजनिक अवकाश का लाभ ले सकेंगे। मतदान वाले नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में यह अवकाश केंद्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों और अन्य संस्थानों पर भी लागू रहेगा।
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्णय
सरकार ने यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और मतदाताओं को बिना बाधा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए लिया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया गया है कि यह अधिसूचना सभी समाचार पत्रों और मीडिया माध्यमों के द्वारा व्यापक रूप से प्रकाशित की जाए।
यह सार्वजनिक अवकाश महाराष्ट्र के राज्यपाल के आदेशानुसार घोषित किया गया है, और अधिसूचना हेमंत महाजन, उप सचिव, राज्य सरकार के हस्ताक्षर से जारी की गई है। प्रशासन ने सभी मतदाताओं से 2 दिसंबर को होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।
Created On :   28 Nov 2025 7:41 PM IST













