Dharashiv News: बाढ़ ने बरपाया कहर - 65 नागरिक सुरक्षित निकाले गए, 92 गांवों की फसलें प्रभावित

बाढ़ ने बरपाया कहर - 65 नागरिक सुरक्षित निकाले गए, 92 गांवों की फसलें प्रभावित
भूम और परंडा तहसील में बाढ़ का कहर

Dharashiv News. जिले के उमरगा, भूम और परंडा तहसील में पिछले तीन दिनों से हो रही रिकॉर्डतोड़ बारिश के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। विशेषकर परंडा और भूम तहसील में कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। कुल 92 गांव प्रभावित हुए हैं और 62,989 हेक्टेयर में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं और हेलीकॉप्टर व नावों की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं। अब तक 65 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिमें लाखी के 12 और रुई के 13 नागरिक नाव से, वडनेर-देवगांव (खुर्द) के 26 नागरिक हेलीकॉप्टर से, भूम तहसील के तांबेवाड़ी के 6, इट के 1 और इडा के 7 नागरिक सुरक्षित निकाले गए। परंडा तहसील के घाटपिंपरी, वागेगव्हाण और वडनेर क्षेत्र में करीब 150 नागरिकों को बचाया गया। विधायक प्रा. डॉ. तानाजी सावंत ने देवगांव (खुर्द) का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन किया।

प्रशासन की तैयारी

जिलाधिकारी कीर्ति किरण पुजार लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं और राहत एजेंसियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। भूम उप-विभागीय अधिकारी रैवैयाह डोंगरे, तहसीलदार नीलेश काकड़े सहित राजस्व, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।

फसलों का नुकसान

20 से 22 सितंबर के बीच हुई अतिवृष्टि से जिले के 64,029 किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसमें प्रमुख रूप से खरीफ फसलें और कुछ हद तक बागवानी फसलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

तालाब टूटने से बढ़ी मुश्किलें

भूम तहसील में भारी बारिश के कारण कई रिसाव वाले तालाब टूट गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वारेवडगांव, पाठसांगवी, हिवरडा, वालवड चुंबली, मोहितेनगर वालवड और वालवड तालाबों को नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार और पशुओं सहित सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

Created On :   23 Sept 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story