Tuljapur News: श्री तुलजाभवानी देवीजी की दैनिक पूजा संपन्न, नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी

श्री तुलजाभवानी देवीजी की दैनिक पूजा संपन्न, नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी
नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी

Tuljapur News. श्री क्षेत्र तुलजापुर में आयोजित श्री शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत बुधवार, 24 सितंबर को श्री तुलजाभवानी देवीजी की दैनिक पूजा विधिवत संपन्न हुई। आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन था। सुबह 6 से 10 बजे तक देवी का अभिषेक और पूजन किया गया। इसके बाद विधिवत आरती संपन्न हुई। इससे पूर्व मंगलवार को सिंह वाहन पर देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे तुलजापुर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण है। अगले आठ दिनों तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आध्यात्मिक संतोष प्राप्त कर सकेंगे।

नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी

माँ तुलजाभवानी के पावन धाम तुलजापुर में इस वर्ष का श्री शारदीय नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ आरंभ हो चुका है। महोत्सव के पहले ही दिन से मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह मंगला आरती और विशेष अभिषेक के साथ माँ का श्रृंगार किया गया। पूरा वातावरण देवी के जयकारों से गूँज उठा। मंदिर में फूलों और रोशनी से विशेष सजावट की गई है, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दिनभर भजन, कीर्तन, और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं। संध्या समय देवी की पालखी और शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों भक्त भाग लेते हैं। ढोल-ताशों की गूंज और भक्तों के नारों से पूरा तुलजापुर शहर भक्तिमय माहौल में डूब जाता है। इस अवसर पर नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रवचन, महाप्रसाद वितरण और विभिन्न सामाजिक पहल भी की जाती हैं। अगले नौ दिनों तक तुलजापुर में श्रद्धालु आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माँ तुलजाभवानी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Created On :   24 Sept 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story