जब संस्कृति पर होता है कुठाराघात तो अस्तित्व की रक्षा के लिए खड़े होते हैं लोग संजय निषाद

जब संस्कृति पर होता है कुठाराघात तो अस्तित्व की रक्षा के लिए खड़े होते हैं लोग संजय निषाद
पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर सियासत चरम पर है। मुर्शिदाबाद में बबबरी मस्जिद बनाने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ, 23 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर सियासत चरम पर है। मुर्शिदाबाद में बबबरी मस्जिद बनाने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के विवादित ढांचे को भाजपा ने नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले कारसेवकों ने तोड़ा था। निषाद ने कहा कि जब किसी की संस्कृति पर कुठाराघात होता है, तो लोग अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए खड़े होते ही हैं। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसला दे चुका है, तो अब इस मुद्दे पर राजनीति का कोई औचित्य ही नहीं बचता।

संजय निषाद ने आईएएनएस से बातचीत में आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश करती है और मुसलमानों में गरीबी बढ़ाकर अपना राजनीतिक लाभ चाहती है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका उद्देश्य केवल इतना है कि “मुसलमान बना रहे अंधा, उठाता रहे इनका झंडा, खाता रहे डंडा और चलता रहे इनका धंधा।”

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश कानून और संविधान से चलता है, किसी धार्मिक शरीयत कानून से नहीं। देश में अल्पसंख्यक मंत्रालय और संबंधित व्यवस्थाएं मौजूद हैं, इसलिए भ्रम फैलाने की कोई जरूरत नहीं है।

एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) को लेकर भी मंत्री संजय निषाद ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत में विदेशियों के रहने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन यह जरूरी है कि वे उचित पंजीकरण और कानूनी प्रक्रिया के तहत रहें। चोरी-छुपे रहने का कोई औचित्य नहीं है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एसआईआर की तारीख बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक कदम है। पहले सपा प्रमुख एसआईआर का विरोध कर रहे थे, लेकिन अब इसका विस्तार मांगना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि एसआईआर की तारीख बढ़नी चाहिए और वह स्वयं इसका समर्थन करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story