'भारत-इजरायल के बीच सहयोग की संभावनाएं अनंत,' पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से की मुलाकात
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात की। उन्होंने स्वागत के लिए प्रेसिडेंट का शुक्रिया किया।
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि वे इजरायल के प्रेसिडेंट इसहाक हर्जोग द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रगुजार हैं। उन्होंने दोहराया कि कैसे इजरायल का इनोवेशन इकोसिस्टम, भारत के टैलेंट और स्केल के साथ मिलकर दुनिया की भलाई के लिए एक फोर्स मल्टीप्लायर बन सकता है।
उन्होंने कहा कि वे इजरायल के प्रेसिडेंट से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लोगों का हार्दिक अभिवादन पहुंचाया। हमारी बातचीत में हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, साइंस और टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, और गहरे इकोनॉमिक जुड़ाव शामिल हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि बिजनेस फोरम और सीईओ फोरम के अच्छे नतीजों और एफटीए बातचीत की दिशा में पहले बड़े कदम के बारे में बताया। साथ ही भारत की मजबूत ग्रोथ और इजरायली पार्टनर्स के लिए बड़े पैमाने पर बिजनेस के मौकों पर भी जोर दिया।
वहीं, इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने 'एक्स' पोस्ट कर कहा कि रविवार को यरुशलम में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान मैंने कहा कि भारत और इजरायल के बीच सहयोग की संभावनाएं अनंत हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र साझा मूल्यों, जीवंत लोकतंत्रों और नवाचार की दूरदर्शी भावना से जुड़े हुए हैं। हमारी साझेदारी लगातार और अधिक मजबूत, गहरी और अर्थपूर्ण होती जा रही है। यह पारस्परिक सम्मान, अवसर और दोनों देशों की जनता के उज्ज्वल भविष्य की साझा दृष्टि पर आधारित सच्ची मित्रता का प्रतीक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 8:51 PM IST












