राजनाथ सिंह के बयान पर तारिक अनवर का तंज, कहा- सांप के निकल जाने के बाद पटक रहे लाठी

राजनाथ सिंह के बयान पर तारिक अनवर का तंज, कहा- सांप के निकल जाने के बाद पटक रहे लाठी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध संबंधी बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अब इस तरह की बातें करने का कोई फायदा नहीं है। जब आपके पास असली मौका था, तब आपने कोई कदम नहीं उठाया। अब तो हाल यह है कि आप सांप के निकल जाने के बाद लाठी पटक रहे हैं।"

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध संबंधी बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अब इस तरह की बातें करने का कोई फायदा नहीं है। जब आपके पास असली मौका था, तब आपने कोई कदम नहीं उठाया। अब तो हाल यह है कि आप सांप के निकल जाने के बाद लाठी पटक रहे हैं।"

तारिक अनवर ने कहा कि यह सिर्फ दिखावटी बयानबाजी है, जिसमें कोई वास्तविकता नहीं दिखती।

वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'एक्स' पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) पर अत्यधिक दबाव की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, "बीएलओ खुद परेशान हैं। कोई आत्महत्या कर रहा है, कोई हार्ट फेलियर से मर रहा है। वे पहले ही तनाव में हैं, ऐसे में उन्हें परेशान करने का सवाल ही नहीं उठता। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे बीएलओ की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखें।"

बता दें कि राहुल गांधी ने एक 'एक्स' पोस्ट में लिखा था कि एसआईआर सिस्टम के नाम पर देश भर में अफरा-तफरी मची हुई है और तीन हफ्तों में 16 बीएलओ की मौत हो चुकी है। हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या एसआईआर कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म है। नागरिकों को 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ रहे हैं। मकसद साफ है कि सही मतदाता थक जाए और वोट चोरी बिना रोक-टोक चलती रहे।

उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था, "भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, लेकिन चुनाव आयोग आज भी कागजों का जंगल खड़ा करने पर अड़ा है। अगर नीयत साफ होती, तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती।"

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बीएलओ पर अनावश्यक दबाव डालकर उनकी मौतों को 'कोलेटरल डैमेज' की तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह नाकामी नहीं, षड्यंत्र है। सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि दी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story