जदयू के नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ
पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
प्रोटेम स्पीकर नियुक्त होने के बाद नरेंद्र नारायण यादव विधानमंडल के सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वे मधेपुरा जिले की आलमगंज विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं। वे जदयू के वरिष्ठ नेता हैं।
बिहार चुनाव 2025 में नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर सीट से एक बार फिर विजयी हुए हैं। इस चुनाव में उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नबीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया। नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले, जबकि नबीन कुमार ने 82 हजार 936 वोट प्राप्त किए। इस सीट पर जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन तीसरे नंबर पर रहे। नरेंद्र नारायण यादव की छवि एक शांत स्वभाव वाले नेता की रही है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा ने 89 सीटें हासिल कीं, जबकि दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।
बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर अपनी दावेदारी पेश की है। इससे पहले भी भाजपा के नन्द किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष बने थे। हालांकि, इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 7:33 PM IST












