सीबीआई ने लखनऊ में यूएस नागरिकों को टारगेट करने वाले गैर-कानूनी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया
लखनऊ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ट्रांसनेशनल साइबर-क्राइम नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मुख्य फरार ऑपरेटिव विकास कुमार निमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने लखनऊ में आरोपी द्वारा चलाए जा रहे एक गैर-कानूनी कॉल सेंटर का भी भंडाफोड़ किया है। यह सेंटर अमेरिका के नागरिकों को टारगेट कर साइबर ठगी में शामिल था।
सीबीआई ने इस मामले में 24 सितंबर 2024 को केस दर्ज किया था और इसके बाद उसी महीने पुणे, हैदराबाद और विशाखापत्तनम में आरोपियों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान चार गैर-कानूनी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया गया था। ये सेंटर अमेरिकी नागरिकों को धोखा देकर करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड कर रहे थे।
मुख्य ऑपरेटिव विकास कुमार निमार पर इन कॉल सेंटरों खासतौर पर वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राईवेट लिमिटेड को शुरू करने और चलाने का आरोप है। यह पुणे और विशाखापत्तनम से संचालित होता था। केस दर्ज होते ही वह फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए सीबीआई ने पुणे के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से वारंट हासिल किया।
सीबीआई ने 20 नवंबर 2025 को लखनऊ में विकास कुमार निमार के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से 14 लाख रुपए नकद, कई मोबाइल फोन और साइबर क्राइम से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। तलाशी के दौरान सीबीआई को लखनऊ में आरोपी द्वारा संचालित एक और गैर-कानूनी कॉल सेंटर का भी पता चला, जिसे तुरंत बंद करा दिया गया। यह कॉल सेंटर भी अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर ठगी के लिए उपयोग किया जा रहा था। यहां से 52 लैपटॉप बरामद किए गए, जिनमें साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मौजूद थे।
सीबीआई के मुताबिक, बरामद किए गए डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच जारी है। एजेंसी का कहना है कि यह नेटवर्क एक संगठित ट्रांसनेशनल साइबर-क्राइम रैकेट का हिस्सा है, और आगे भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 7:58 PM IST












