'केनेडी कर्स' से क्या नहीं मिली मुक्ति? अब जेकेएफ की पोती ने बताया- मुझे जानलेवा बीमारी

केनेडी कर्स से क्या नहीं मिली मुक्ति? अब जेकेएफ की पोती ने बताया- मुझे जानलेवा बीमारी
जॉन एफ केनेडी के परिवार पर एक और काला साया मंडराने लगा है। ऐसा साया जो दशकों बीत जाने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा। जोसेफ पी केनेडी की असमय मृत्यु से शुरू हुआ मनहूस सफर अब तक जारी है।

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जॉन एफ केनेडी के परिवार पर एक और काला साया मंडराने लगा है। ऐसा साया जो दशकों बीत जाने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा। जोसेफ पी केनेडी की असमय मृत्यु से शुरू हुआ मनहूस सफर अब तक जारी है।

तातियाना शॉल्सबर्ग पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जेएफके की पोती और कैरोलीन केनेडी की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें टर्मिनल एक्यूट माइलॉइड ल्युकिमिया (एएमएल) है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके पास संभवतः एक वर्ष से भी कम समय बचा है।

मई 2024 में दूसरे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उनके व्हाइट ब्लड सेल्स अचानक बढ़े मिले। पहले यह साधारण प्रसव-उपरांत समस्या समझी गई, पर आगे की जांच ने बीमारी का भयावह रूप सामने ला दिया।

34 वर्षीया तातियाना ने द न्यू यॉर्कर में अपने इलाज का दर्द लिखा। बताया कि कीमोथेरेपी, बोन-मैरो ट्रांसप्लांट और क्लीनिकल ट्रायल्स के बावजूद, दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन के कारण इलाज मुश्किल होता गया।

इस एक घटना ने पूरे वंश के दुःस्वप्न को फिर से ताजा कर दिया है। दुनिया जिस मिथक को 'केनेडी कर्स' कहती है। क्योंकि यह परिवार पहले भी सत्ता और शोहरत के शिखर पर खड़े होने के बावजूद मौत के आगे बेबस रहा है। वर्षों से दर्दनाक घटनाओं ने इस प्रतिष्ठित परिवार को झकझोरा है।

जेएफके के बड़े भाई जो अमेरिकी वायुसेना में पायलट थे- की 12 अगस्त 1944 में सीक्रेट मिशन के दौरान प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी।

इस परिवार ने दूसरा दूख 1948 में झेला जब जोसफ की बेटी का एक विमान हादसे में निधन हो गया। वो उस समय महज 29 साल की थीं। 22 नवंबर 1963 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी (46) की डलास में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।

5 साल बाद जॉन एफ केनेडी के भाई रॉबर्ट एफ केनेडी (42) को लॉस एंजिल्स में मार दिया गया। ये जेएफके के छोटे भाई और पिता जोसेफ की छठी संतान थे। 25 अप्रैल 1984 को रॉबर्ट एफ केनेडी के चौथे बेटे डेविड ए केनेडी (29) की मौत हो गई। वजह ड्रग ओवरडोज बताई गई।

सिलसिला यहीं नहीं रुका 31 दिसंबर 1997 को रॉबर्ट एफ केनेडी की छठी संतान माइकल केनेडी (39) एक स्की हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। 6 जुलाई 1999 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी और उनकी पत्नी जैकलीन की दूसरी संतान जॉन केनेडी जूनियर की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

इनके अलावा अन्य सदस्यों की बीमारियां भी परिवार का दुख बढ़ाती रहीं — न्यूरोलॉजिकल विकार, मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष और कैंसर जैसे मामले लगातार सामने आए हैं।

जॉन एफ केनेडी की बहन रोजमेरी केनेडी को 1941 न्यूरोलॉजिकल विकार हो गया था। उनका दिमागी संतुलन खोने लगा। पिता जोसफ ने उनका इलाज शुरू कराया। वो न बोल सकती थीं और न चल फिर सकती थीं इसके बाद वर्ष 2005 में उनकी मौत हो गई।

नौ भाई-बहनों में छोटे भाई टेड केनेडी की साल 2009 में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई। वह भी डेमोक्रेटिक पार्टी के स्तंभ माने जाते थे।

16 सितंबर 2011 को टेड की बेटी कारा केनेडी (51) की एक हेल्थ क्लब में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। तो 16 मई 2012 में रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर की पत्नी मैरी रिचर्डसन केनेडी संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थीं।

केनेडी नाम जब भी अमेरिकन इतिहास में लिया जाता है, तो उसके साथ उम्मीद और राष्ट्रीय चकाचौंध की चमक जुड़ती है। लेकिन अब तातियाना इस चमक के ठीक उलट बीमारी की अंधेरी दुनिया में खड़ी हैं। उनका सबसे बड़ा डर यही है कि उनके बच्चे उन्हें कितना याद रख पाएंगे; वह सिर्फ जीना चाहती हैं ताकि बच्चों की स्मृतियों में उनका प्यार जीवित रह सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story