झामुमो का केंद्र पर हमला, कहा- सीमा बदलने की बातें करने वाले अवसर आने पर पीछे हट गए

झामुमो का केंद्र पर हमला, कहा- सीमा बदलने की बातें करने वाले अवसर आने पर पीछे हट गए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध को लेकर दिए गए बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रतिक्रिया दी है। झामुमो प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन निर्णायक समय पर पीछे हट जाती है।

रांची, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध को लेकर दिए गए बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रतिक्रिया दी है। झामुमो प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन निर्णायक समय पर पीछे हट जाती है।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि सीमाएं भाषणों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से बदलती हैं।

मनोज पांडेय ने आईएएनएस से कहा, "ये लोग केवल बड़े दावे करते हैं। जब असली समय आया, तब घुटने टेक दिए, युद्धविराम के लिए तैयार हो गए और पीछे हट गए, जबकि सेना पूरी तरह तैयार थी। आज सीमा बदलने की बातें करते हैं, लेकिन इतिहास कहता है कि सीमाएं कार्रवाई से बदलती हैं, बातों से नहीं।"

दरअसल, सिंधी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि सिंध की जमीन आज भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यता और सांस्कृतिक रूप से वह हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा।

उन्होंने आगे कहा था कि सीमाएं कभी भी बदल सकती हैं और कौन जानता है कि कल सिंध फिर से भारत में शामिल भी हो सकता है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा था कि सिंधी समाज के लोग सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं और यह संबंध सदियों से भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इरफान अंसारी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध स्वाभाविक है, लेकिन हर व्यक्ति का विरोध का तरीका अलग होता है। विरोध तो होगा ही, लेकिन विरोध का तरीका हर किसी का अलग होता है। हर व्यक्ति अपने दृष्टिकोण और समझ के अनुसार विरोध करता है।

बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एसआईआर के खिलाफ कहा था कि एसआईआर के बहाने भाजपा घुसपैठिए बताकर लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे एसआईआर का विरोध करें। जब भी एसआईआर के नाम पर बीएलओ उनके घर आएं तो उन्हें बांधकर रखें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story