केरल इसरो प्रमुख ने नेविगेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन
तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने अनंत टेक्नोलॉजीज द्वारा स्थापित नेविगेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है और यहां आकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वे अपने ही इसरो परिवार के बीच हों।
उन्होंने कहा, "आज सुबह सोच रहा था कि मैं लगभग 30 प्रतिशत समय देशभर में यात्रा करने में बिताता हूं, बजाय इसरो ऑफिस में रहने के। इसके कारण मन में थोड़ी असहजता थी। यहां आने के बाद वह असहजता पूरी तरह खत्म हो गई, क्योंकि लगा जैसे मैं अपने परिवार के बीच हूं।"
नारायणन ने नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम को अत्यधिक उन्नत और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि इस तकनीक में मौजूद विशेषज्ञों की तुलना में उनका ज्ञान 10 प्रतिशत से भी कम है।
उन्होंने याद किया कि 1993 में रूस यात्रा के दौरान उन्होंने पहली बार लेजर जाइरोस्कोप का नाम सुना था।
उन्होंने कहा, "हमें लेजर जाइरोस्कोप की ड्रॉइंग्स और तकनीक भारत लानी थी। बहुत मुश्किल परिस्थितियों में कोई व्यक्ति उसे हमारे कमरे में लाया और तब हमने पहली बार उसे देखा।"
उन्होंने गर्व से कहा कि आज वही तकनीक भारत में, वह भी किसी सरकारी संस्थान में नहीं, बल्कि एक निजी संगठन में विकसित हो चुकी है। इसे उन्होंने देश के तकनीकी बदलाव की बड़ी उपलब्धि बताया।
इसरो प्रमुख ने कहा कि यदि देश को 'विकसित भारत' बनना है, तो खासकर रणनीतिक क्षेत्रों में इंपोर्ट पर निर्भरता लगभग खत्म करनी होगी।
उन्होंने कहा कि नेविगेशन सिस्टम, विमान, अंतरिक्ष यान या लॉन्च व्हीकल, सभी में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नारायणन ने कहा, "थिबावली रॉकेट 25-30 प्रतिशत समय काम नहीं करता और जब काम करता है तो जहां चाहे वहां चला जाता है। लेकिन, हमारे लॉन्च व्हीकल को वहीं जाना होता है जहां हम तय करें और यही लक्ष्य पूरा करने के लिए हम सब काम करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 4:22 PM IST












