हरियाणा डाक विभाग का 'स्टूडेंट मेल' दे रहा छात्रों को डिस्काउंट, जींद के विद्यार्थियों ने बताया सराहनीय पहल
जींद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय डाक विभाग ने छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 'स्टूडेंट मेल' नामक एक विशेष डिस्काउंट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत स्पीड पोस्ट सेवाओं पर डाक शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छात्र केवल अपना स्टूडेंट कार्ड दिखाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना 1 नवंबर 2025 से पूरे देश में प्रभावी हो चुकी है।
पोस्ट ऑफिस अधिकारियों के मुताबिक, जींद में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 विद्यार्थी किताबें या अन्य शैक्षणिक सामग्री स्पीड पोस्ट करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं। रियायत मिलने के बाद छात्रों में इस योजना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
हरियाणा में जींद जिले के पोस्टमास्टर नरेश कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में इस योजना को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब डाक विभाग ने छात्रों के लिए विशेष रूप से इस तरह की राहत योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि पहले विद्यार्थियों को स्पीड पोस्ट कराने पर अधिक शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब ‘स्टूडेंट मेल’ के तहत सभी सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी 10 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं।
एमए की छात्रा कविता विद्यार्थी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें अक्सर दूसरे शहरों में किताबें भेजनी होती थीं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा शुल्क देना पड़ता था। लेकिन, अब यह छूट मिलने से खर्च में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि अब बचत होने वाले पैसे मैं अपनी पढ़ाई पर इस्तेमाल कर सकूंगी। यह योजना हमारे लिए काफी सहायक है।
वहीं, एक अन्य छात्र मुकेश ने डाक विभाग की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए यह एक सराहनीय कदम है। पहले किताबें भेजने में अधिक शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब 10 प्रतिशत छूट से काफी राहत मिलेगी। बचत होने वाले पैसे पढ़ाई में काम आएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2025 10:05 PM IST












