ममता बनर्जी चाहती हैं कि देश में कांग्रेस और राहुल गांधी न रहें अधीर रंजन चौधरी
मुर्शिदाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया था, तब उन्होंने एक शब्द नहीं बोला था।
पत्रकारों से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में सबसे पहले वोट चोरी का मुद्दा उठाया गया था। इससे पहले हिंदुस्तान में किसी ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया था। जब राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे, तब ममता बनर्जी ने चुप्पी साध ली थी। बिहार चुनाव के वक्त उनके मुंह से एक बार भी नहीं निकला कि बिहार में भाजपा को हराना है। बिहार में भाजपा जीत गई और जिन लोगों ने भाजपा को टक्कर दी, उन्हें वे बेचारा कहने लगीं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी मिलकर सियासत करते हैं। इसलिए ममता बनर्जी कभी सही मायने में बात नहीं करती हैं। भाजपा के खिलाफ बयान तो देती हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठातीं। यह मेरा अनुभव है। वह ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे भाजपा की हार हो।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती हैं कि देश में कांग्रेस और राहुल गांधी न रहें, क्योंकि जिस दिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी नहीं रहे, उस दिन इन्हें निखरकर सामने आने का मौका मिलेगा। यही उनका मकसद है और इसी लक्ष्य को लेकर वह चल रही हैं।
उत्तर 24 परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2029 आपके लिए एक खतरनाक साल होगा। आपकी सरकार नहीं रहेगी। उसके बाद आप कहां जाएंगे? अगर आप मुझे नुकसान पहुंचाओगे तो मैं भारत को हिला दूंगी। 2026 विधानसभा चुनावों के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2025 9:52 PM IST












