कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत को मिलना बड़ी उपलब्धि भूपेंद्र पटेल
गांधीनगर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान घोषित किए जाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने इसे गौरव का क्षण बताया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन गुजरात में हो, यह सब गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत को मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। गुजरात में इसका आयोजन हम सबके लिए गौरव का विषय होगा। इससे खेल प्रतिभाओं को खेल उड़ान और दीर्घकालीन विकास अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह पहल उस व्यापक दृष्टिकोण से जुड़ी है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी बार-बार युवा शक्ति के सशक्तीकरण, विश्वस्तरीय खेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने पर बल देते हैं।
सीएम पटेल ने कहा कि इस दिशा में गुजरात भी अपने प्रयासों को लगातार गति दे रहा है। गुजरात ने हाल के सालों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में होने से आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार के साथ युवा और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, रोजगार, और अंतरराष्ट्रीय अनुभव जैसे नए अवसर मिलेंगे।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि यह गुजरात और भारत के लिए गौरव का दिन है। भारत को अहमदाबाद में शताब्दी राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांत, केंद्रित और विकासोन्मुखी शासन ने वैश्विक खेल स्थल के रूप में गुजरात की स्थिति को मजबूत किया है, जिससे यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हुई है। प्रधानमंत्री के अग्रणी नेतृत्व में, गुजरात उत्कृष्टता, दक्षता और गौरव के साथ दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार है।
हर्ष सिंघवी ने कहा कि भारत में आयोजित होने वाले शताब्दी राष्ट्रमंडल खेल 2030 पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे खेल जगत की एकजुट शक्ति को दर्शाते हैं। हम गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अंतरिम अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा “वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान के रूप में अहमदाबाद शहर का आधिकारिक रूप से चयन भारत के कॉमनवेल्थ आंदोलन के लिए एक निर्णायक क्षण है। दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत इस सौ वर्ष पुराने खेल आयोजन में विशालता-भव्यता, युवापन, महत्वाकांक्षा, समृद्ध संस्कृति और अच्छी खेल भावना एवं खेल प्रेम लेकर आएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2025 9:41 PM IST












