भोपाल केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा
भोपाल, 26 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। लगभग एक घंटे चली इस बैठक में प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा केंद्र-राज्य समन्वय को अधिक सुदृढ़ करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' के साझा लक्ष्य को साकार करने हेतु राज्य में चल रहे प्रमुख बुनियादी ढांचा कार्यों, सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं, ग्रामीण-शहरी विकास, निवेश एवं रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सुशासन, विकास तथा सेवा के नए मानक स्थापित कर रहा है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार प्रदेश की हर विकासात्मक पहल में पूर्ण सहयोग करती रहेगी तथा महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति देने के लिए मंत्रालय सतत सक्रिय है। सिंधिया ने बताया कि केंद्र एवं राज्य के समन्वय से मध्य प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। बैठक सकारात्मक, रचनात्मक एवं दूरदर्शी रही, जिसने आने वाले समय में मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को नई गति और व्यापक दिशा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया।
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी एक्स पर इस मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भोपाल निवास में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेंट की। इस अवसर पर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमारे प्रशासनिक ढांचे (आईएएस, आईपीएस जैसी सेवाएं शामिल हैं) को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया और महान व्यक्तित्व की ताकत से देश के लिए मजबूत आधार तैयार किया। हम सभी उनके योगदान पर गर्व करते हैं और पूरे देश में उनके कार्यों को याद किया जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी दृष्टिकोण और नेतृत्व ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की नींव को मजबूत किया। उनके द्वारा किए गए सुधार और संस्थागत निर्माण आज भी प्रशासनिक प्रणाली में स्थिरता और दक्षता बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Nov 2025 11:25 PM IST












