पश्चिम बंगाल भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल  भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया, दो गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने आरोपी के पास से लगभग 2.5 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया।

कोलकाता, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने आरोपी के पास से लगभग 2.5 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया।

गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ के आधार पर रैकेट के महाराष्ट्र के रहने वाले मुख्य सूत्रधार को भी गिरफ्तार किया गया है।

बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर जवानों ने रतन बिश्रा नामक एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपी बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर, बामनबाड़ी की इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है।

बिश्रा को आईबीबी फेंस गेट पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने खेत से लौट रहा था।

जब उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सूखी टहनियों का बंडल था। उसके पास से 1,963.72 ग्राम वजन के सोने के बिस्कुट बरामद हुए। दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

अधिकारी ने बताया कि सोने की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए है। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बीएसएफ की टीम ने एक और अभियान की योजना बनाई और धनजी नामदेव भुज नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह महाराष्ट्र के सांगली जिले के मालेवाड़ी, करगनी का रहने वाला है।

बिश्रा और भुज दोनों को सोना सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि तस्कर और रिसीवर दोनों को पकड़ लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

बीएसएफ (पूर्वी कमान) के विशेष महानिदेशक महेश कुमार अग्रवाल ने सोने की उल्लेखनीय जब्ती और सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने दोहराया कि यह उपलब्धि सोने की तस्करी के नेटवर्क और रैकेट को नष्ट करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story