बाबरी मस्जिद विवाद सुवेंदु अधिकारी का दावा- हुमायूं कबीर ने किया था बांग्लादेश का दौरा, जांच की मांग की
कोलकाता, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की घोषणा के बाद राजनीतिक विवाद जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा लीडर सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्य में लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।
सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में मीडिया से बातचीत में कहा, "मंदिर-मस्जिद बनाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन 'बाबरी मस्जिद' नामकरण और 6 दिसंबर के दिन ही नींव रखना, ये भड़काने की कोशिश है। इसके जरिए शांति-अमन को खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि सरकार और एजेंसियों को कार्रवाई करनी चाहिए। सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर कुछ दिन पहले बांग्लादेश गए थे। उन्होंने मांग उठाई कि खुफिया एजेंसियों को यह जांच करनी चाहिए कि हुमायूं कबीर बांग्लादेश क्यों गए और किसके साथ बैठकें की?
राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा, साधु-संत भी 'बाबरी' नाम से मस्जिद का विरोध कर रहे हैं। निर्गुणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हमें मस्जिद बनाने से परेशानी नहीं है, लेकिन इसका नाम बदलना चाहिए।"
टीएमसी विधायक की घोषणा पर उन्होंने कहा, "यह पार्टी की घोषणा नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत रूप से मस्जिद बनाने की घोषणा की गई है। भारत में मस्जिद, मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे जैसे धार्मिक स्थल बनाने की आजादी है। आपत्ति इस बात पर है कि जिस बाबर ने हिंदुओं को लूटा और उनके कत्ल किए, उसका नाम नहीं होना चाहिए।"
पद्मश्री कार्तिक महाराज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मुर्शिदाबाद में शासक नवाब सिराजुद्दौला थे। हमारे पूर्वज भी वहीं रहते थे। मुर्शिदाबाद में पहले कोई ऐसी परिस्थिति नहीं थी। इसने महान कलाकार और बहुत पढ़े-लिखे लोग दिए हैं। मैं पिछले 50 सालों से मुर्शिदाबाद में रह रहा हूं और मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।"
उन्होंने कहा कि राजनीतिक वजहों से दिक्कतें आ रही हैं। धुलियान, मालदा और कोलकाता के पास जो घटनाएं हुईं, वे राजनीति से प्रेरित हैं। आम लोग इन चर्चाओं में शामिल नहीं होते, वे बस अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 4:49 PM IST












