शाहीन भट्ट को मां सोनी राजदान ने किया बर्थडे विश, बचपन की तस्वीरें की शेयर
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी मां और अभिनेत्री सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सोनी ने इंस्टाग्राम पर शाहीन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें शाहीन के बचपन की तस्वीरें भी शामिल हैं।
उन्होंने शाहीन को पहली संतान बताते हुए लिखा, "शाहीन, जब तुम दो साल की थी, तब से ही तुम मेरी मां बन गई थीं। तुम्हारा मेरे प्रति प्यार इतना सच्चा है कि तुम मेरी जिंदगी की दुनिया बन गई हो।"
उन्होंने लिखा कि जन्म के बाद, जब तुमने गुस्से में आंखें खोलीं तो वह पल मेरे लिए बहुत खास था। उन्होंने लिखा, "तुम्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं पड़ती, पता नहीं कैसे तुम्हें खुद अपने आप सब समझ आ जाता है कि मैं तुमसे क्या कहना चाहती हूं। मेरा प्यार तुम्हारे लिए इतना बड़ा है कि उसे कुछ शब्दों में समेटना मुश्किल है।”
सोनी ने अपनी पोस्ट में शाहीन को लेकर दुआ मांगते हुए लिखा, "मैं ऊपर वाले से कामना करती हूं कि आने वाला साल तुम्हारी जिंदगी से वो सारी चीजें दूर कर दे, जो अब तुम्हारे लिए नहीं है। एक नई शुरुआत हो, जो तुम्हें आजादी दे, खुशी दे और सुकून दे। जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"
बता दें कि शाहीन भट्ट ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं। उन्होंने अपने परिवार से थोड़ा हटकर करियर की राह चुनी है। वे एक लेखिका, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता हैं। वह अपनी बहन आलिया भट्ट के साथ 'इटरनल सनशाइन' प्रोडक्शन कंपनी की सह-मालिक भी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 4:37 PM IST












