पश्चिम बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक बनते जा रहे हैं सुकांत मजूमदार
कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वक्फ कानून के विरोध और टीएमसी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से किए गए चुनाव आयोग के दौरे को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
वक्फ कानून के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी मुसलमानों को मूर्ख बनाने में माहिर हैं। बंगाल के मुसलमान जितनी जल्दी समझ जाएं, उतना अच्छा है, क्योंकि वक्फ कानून भारत के संविधान के तहत लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ है। संविधान कहता है कि संसद जिस कानून को बनाती है, उसको हर राज्य को मानना पड़ेगा। संविधान की शपथ लेने वाले संविधान को नहीं मान रहे हैं, तो यह सब नहीं चलेगा।
एसआईआर के खिलाफ टीएमसी सांसदों द्वारा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने पर सुकांत मजूमदार ने कहा, "आपको यह सवाल उनसे पूछना चाहिए। वे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट गए और क्या निष्कर्ष निकला? सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि वह एसआईआर में कोई बदलाव नहीं करेगा। बंगाल में टीएमसी विधायक द्वारा बाबरी मस्जिद को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की मानसिकता यही है। बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक बनते जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि कई पत्रकारों ने इसे कवर किया। मैंने भी इस घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट किया। अब पुलिस ने एक हलफनामा देने को कहा है, जिसमें कहा गया कि सरकार और पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, तभी मामला रद्द होगा।
उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्टर्स और यूट्यूबर्स ने शपथ पत्र दे दिया है। हमने इस मामले को खत्म करने और उनको पुलिस के झंझट से बचाने के लिए इस संबंध में कोई एक्शन न लेने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हावड़ा में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गोली चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक प्रधान के ऊपर गोली चली है। जिस प्रधान पर गोली चल रही है, उसको कोई बचाने नहीं आ रहा है। यह दिखाता है कि लोकल में टीएमसी नेताओं की साख क्या है। उन्होंने कहा कि यह घटना सैंड सिंडिकेट को लेकर हुई है। पश्चिम बंगाल में प्रधान, विधायक और सांसद पैसा खा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 8:14 PM IST












