'पहले से बेहतर है,' नितीश राणा ने शुभमन गिल पर दिया अपडेट
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हैं। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में गिल इंजर्ड हो गए थे। उनकी गर्दन में परेशानी है। इंजरी की वजह से गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सीनियर खिलाड़ी नितीश राणा ने शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
नितीश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम में लौट चुके हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं।
राणा और गिल एक साथ खेल चुके हैं। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक फैन ने राणा से गिल की हेल्थ के बारे में पूछा। जवाब में राणा ने कहा, "भाई है यार मेरा छोटा वो, पहले से बेहतर है।"
नितीश राणा और शुभमन गिल 2018 से 2021 तक आईपीएल में एक साथ केकेआर के लिए खेल चुके हैं। 2022 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस से जुड़ गए। 2025 में नितीश राणा को केकेआर ने रिलीज कर दिया था। 2025 में नितीश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। आईपीएल 2026 में राणा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। राणा ट्रेड के माध्यम से आरआर से डीसी में पहुंचे हैं।
नितीश राणा बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही, वह पार्ट टाइम स्पिनर और बेहतरीन फील्डर हैं। आईपीएल में केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं। राणा भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं।
शुक्रवार को शुभमन गिल की हेल्थ अपडेट देते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि मेडिकल रिपोर्ट ही सबसे अच्छी है। मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की थी। वह ठीक हो रहा है। यह सुनकर अच्छा लगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 9:05 PM IST












