पश्चिमी वायु कमान कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, आत्मनिर्भर भारत पर विशेष फोकस

पश्चिमी वायु कमान कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, आत्मनिर्भर भारत पर विशेष फोकस
नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान द्वारा दो-दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 का आयोजन किया गया। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में आत्मनिर्भर भारत पर विशेष फोकस रहा। सम्मेलन के दौरान आत्मनिर्भरता को वायुसेना के अभियानों के हर पहलू में अपनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान द्वारा दो-दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 का आयोजन किया गया। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में आत्मनिर्भर भारत पर विशेष फोकस रहा। सम्मेलन के दौरान आत्मनिर्भरता को वायुसेना के अभियानों के हर पहलू में अपनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

दरअसल, भारतीय वायुसेना का लक्ष्य है कि वह पूर्णत: मेड इन इंडिया एवं मेड फॉर इंडिया क्षमता के अनुरूप आगे बढ़े। यह सम्मेलन 27 व 28 नवंबर को नई दिल्ली में हुआ। इसका शीर्षक ‘विकासशील सक्षम भारतीय वायु वायुसेना’ था। वायु वायुसेना प्रमुख एपी सिंह का संबोधन ट्रेनिंग, लीडरशिप, और मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर केंद्रित रहा।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अपने संबोधन में वायु सैनिकों के प्रशिक्षण, नेतृत्व, कल्याण और जीवन-गुणवत्ता में निवेश को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने पश्चिमी वायु कमान के मानवीय राहत अभियानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये मानवीय राहत अभियान “हर काम देश का नाम” की भावना का सजीव उदाहरण हैं।

वायुसेना प्रमुख ने सभी वायु सैनिकों से मिशन, ईमानदारी और उत्कृष्टता जैसे भारतीय वायुसेना के मूल मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। समापन सत्र की अध्यक्षता वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की। आगमन पर उनका स्वागत एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायुसेना कमान ने किया।

इस दौरान वायुसेना प्रमुख को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में रणनीतिक विचार-विमर्श और चर्चाएं की गईं। पश्चिमी कमान के सभी कमांडर्स, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, नागरिक पदाधिकारी तथा सैन्य विषयों के विशेषज्ञ यहां मौजूद रहे।

इस दौरान वायुसेना के संचालन, रणनीति, आत्मनिर्भरता और उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तृत मंथन किया गया। यहां विचार विमर्श के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए संचालन संबंधी तत्परता पर विशेष ध्यान दिया गया। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी यहां वायुसेना के कमांडर्स को संबोधित किया।

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पेशेवर दक्षता, परिचालन तत्परता और निरंतर अनुकूलन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्य में टैक्टिकल इनोवेशन और स्ट्रैटेजिक फोरसाइट को अनिवार्य बताया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का कहना था कि मानसिक और शारीरिक चुस्ती वायु शक्ति की महत्वपूर्ण फोर्स मल्टीप्लायर है।

कमांडर्स कांफ्रेंस में नीति व विज्ञान क्षेत्र से भी महत्वपूर्ण विचार सामने आए। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने “प्रौद्योगिकी और संप्रभुता” पर वक्तव्य देते हुए कहा कि एक स्वदेशी, आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से उन्नत भारतीय वायु सेना भारत के संप्रभु हितों की सुरक्षा के लिए अत्यावश्यक है।

डीआरडीओ की महानिदेशक (एयरो) डॉ. के राजलक्ष्मी मेनन ने भविष्य की एयरबोर्न सर्विलांस तकनीक पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्वायत्त हवाई प्रणालियों और लंबी अवधि तक उड़ान भरने वाले प्लेटफार्म पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष आधारित इंटेलिजेंस व सर्विलांस के बढ़ते महत्व को भी रेखांकित किया।

गौरतलब है कि पश्चिमी वायु कमान देश के पश्चिमी और उत्तरी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का अत्यंत महत्त्वपूर्ण दायित्व निभाती है। हाल की विभिन्न संचालनात्मक गतिविधियों ने इस कमान की उच्च परिचालन तत्परता व पेशेवर कौशल को दिखाया है। कमान ने अपनी तेज प्रतिक्रिया क्षमता को भी पुन: साबित किया है।

-आईएएनएस

जीसीबी/एमएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story