वोट चोरी के आरोप पर प्रवीण खंडेलवाल का पलटवार, बोले-परिवारवाद कांग्रेस को डुबोने वाला है
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस) भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को वोट चोरी के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया। बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा के बाद वोट चोरी जैसे आरोप लगाए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को अब आत्मचिंतन करना चाहिए।
आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय पार्टी जिसने 6 से 7 दशक तक देश पर राज किया, आज उसकी स्थिति छोटे स्तर की पार्टी से नीचे आ गई है। भाजपा पर आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं है। जब तक कांग्रेस एक परिवार की छाया में है, तब तक प्रगति नहीं होगी। कांग्रेस को परिवारवाद से निकलकर लोगों के बीच पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भ्रम में हैं। बिहार में करारी हार के बाद भी किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि एक परिवार पर सवाल उठाए और यही परिवारवाद कांग्रेस को डुबोने वाला है।
कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चल रहे विवाद पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जब पार्टी घोर निराशा के दलदल में फंसती है और नेतृत्व ठीक नहीं होता तो नेताओं में कलह होती है। यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस तरह शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं, उससे कांग्रेस की असलियत सामने आ गई है।
2014 के चुनाव में सीआईए–मोसाद की भूमिका वाले कुमार केतकर के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस 2014 के चुनाव का वह जिक्र कर रहे हैं, उस समय किस पार्टी की सरकार थी? उस समय कांग्रेस की सरकार थी, तो क्या कांग्रेस की मिलीभगत से ऐसा हुआ? अपनी हार को स्वीकार न करना और इसका दोष भाजपा पर थोपना इनकी आदत बन गई है। इसके बाद के चुनावों में भाजपा की लगातार जीत हुई है। इससे स्पष्ट है कि देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना देश की सबसे अच्छी सेनाओं में से एक है। देश चारों तरफ से सुरक्षित है। न्यूक्लियर सेक्टर में प्राइवेटाइजेशन को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसको लेकर बयान दिया है, इससे समझ में आता है कि भारत के न्यूक्लियर सेक्टर को किस तरह से मजबूत किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 10:47 PM IST












