जापान की गलत टिप्पणी वापस लेने का अनुरोध करता है चीन चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में जापान से थाईवान मुद्दे पर गलत टिप्पणी को वापस लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि आज काहिरा घोषणा जारी करने की 82वीं वर्षगांठ है। काहिरा घोषणा समेत सिलसिलेवार अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दस्तावेजों ने थाईवान पर चीन की प्रभुसत्ता स्पष्ट की, जो विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की महत्वपूर्ण उपलब्धि और युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का एक अहम भाग है। संबंधित नियमों का पालन करना जापान का अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य है, जिसे निभाना है। यह जापान द्वारा युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने की पूर्व शर्त है।
प्रवक्ता ने बल दिया कि जापान ऐतिहासिक धारा के विपरीत गाड़ी नहीं चला सकता और शांति की बॉटम लाइन को नहीं छू सकता। जापान मौखिक रूप से आनाकानी करता है और अपनी कार्रवाई पर अड़ियल बना रहता है। चीन इसे कतई स्वीकार नहीं करता। बड़ी बात का सही या गलत होने पर जापान को चुपके से नहीं निकलना चाहिए। हम जापान से इतिहास से सीखकर गहराई से आत्म निरीक्षण करने और गंभीरता से चीन की मांग को ध्यान में रखकर अपनी गलत टिप्पणी वापस लेने और ठोस कदम से चीन के प्रति दिए गए राजनीतिक वादे को प्रतिबिंबित करने का अनुरोध करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 6:16 PM IST












