फर्जी दस्तावेज से बेटे को जमानत दिलाने की कोशिश नाकाम, महिला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर की पुलिस ने फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपने पुत्र को जमानत दिलाने का प्रयास करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीना (उम्र लगभग 42 वर्ष), पत्नी जुबैर, निवासी ग्राम बिशनपुरा, थाना सेक्टर-58, नोएडा के रूप में हुई है।
आरोप है कि महिला ने योजनाबद्ध तरीके से जाली दस्तावेज तैयार कराकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की। घटना के अनुसार, आरोपी समीना ने अपने पुत्र रहीस पुत्र जुबैर, जो थाना सेक्टर-58 पर दर्ज मुकदमे में नामजद है, को जमानत दिलाने के उद्देश्य से जाली आधार कार्ड, भूमि खतौनी और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए। इन दस्तावेजों पर कथित रूप से स्थानीय लेखपाल और दरोगा की नकली मोहरें लगाई गई थीं ताकि वे पूरी तरह असली प्रतीत हों। यह दस्तावेज जगदीश पुत्र स्व. पूरन सिंह तथा राजवीर पुत्र स्व. पूरन सिंह, निवासी दरियापुर, बुलंदशहर के नाम पर बनाए गए थे।
महिला ने इन फर्जी दस्तावेजों को न्यायालय में जमानत के उद्देश्य से प्रस्तुत किया, लेकिन दस्तावेजों की जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई। मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रमाण मिलने पर थाना सूरजपुर पर समीना सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपी महिला लंबे समय से मामले में वांछित चल रही थी। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए समीना को सेक्टर-58 क्षेत्र, बिशनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसे अपराध न्याय प्रणाली को भटकाने और गंभीर अपराधियों को बचाने की कोशिश की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इनके प्रति सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जमानत के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उनका दुरुपयोग करने की यह संगठित कोशिश थी, जिसकी पूरी जांच आगे भी जारी रहेगी। मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका और फर्जी दस्तावेज बनवाने की पूरी चेन का पता लगाने के लिए पुलिस गहन पड़ताल कर रही है।
जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, फर्जी दस्तावेज बनवाने और इस्तेमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2025 9:38 PM IST












