नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक 12 घंटे में गिरफ्तार, चमोली पुलिस ने भेजा जेल

नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक 12 घंटे में गिरफ्तार, चमोली पुलिस ने भेजा जेल
दो नाबालिग छात्रों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक यूनुस अंसारी को चमोली पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

चमोली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। दो नाबालिग छात्रों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक यूनुस अंसारी को चमोली पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब 30 नवंबर को पीड़ित परिवार ने कोतवाली चमोली में शिकायत दी कि शिक्षक यूनुस अंसारी परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उनके नाबालिग पोते और विद्यालय की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे पोक्सो अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने तत्काल संज्ञान लिया और अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित करने के सख्त निर्देश दिए। टीम ने बिना एक पल गंवाए आरोपी की तलाश में सक्रिय प्रयास शुरू कर दिए।

टीम ने सर्विलांस और तकनीकी इनपुट्स की मदद से 1 दिसंबर को बिजनौर के जलालाबाद क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक चमोली अनुरोध व्यास तथा मामले की विवेचक महिला उपनिरीक्षक मीता गुंसाई द्वारा सोमवार को पुलिस टीम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य से घटना संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान संबंधित विद्यालय एवं गांव का स्थल निरीक्षण कर पीड़ितों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए।

49 साल के आरोपी यूनुस अंसारी पुत्र शब्बीर अहमद निवासी जलालाबाद, कोतवाली नजीबाबाद जिला बिजनौर, को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी में त्वरित कार्रवाई के लिए टीम को एसपी ने 2,500 रुपए के इनाम की घोषणा की है।

एसपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे जघन्य अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अपराधी चाहे कहीं भी भागे, कानून से बच नहीं सकेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story